स्वतंत्र आवाज़
word map

अमरीकी तुलसी गबार्ड की प्रधानमंत्री से मुलाकात

घरेलू मोर्चों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहलों की सराहना

अमेरिका की भारत में गहरी दिलचस्पी-तुलसी गबार्ड

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 17 December 2014 11:18:45 PM

american tulsi gabbard meets prime minister

नई दिल्ली। अमरीकी कांग्रेस की सदस्‍य प्रतिनिधि तुलसी गबार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की। हवाई से डेमोक्रेट प्रतिनिधि अमरीकी कांग्रेस की एकमात्र हिंदू सदस्‍य हैं, उन्‍होंने प्रधानमंत्री के साथ द्विपक्षीय संबंधों, पर्यावरण चुनौतियों, क्षेत्रीय सुरक्षा चुनौतियों, आतंकवाद और पेशावर में स्‍कूली बच्‍चों की हत्‍या सहित व्‍यापक विषयों पर बातचीत की। तुलसी गबार्ड ने विकास में तेजी लाने, समावेशिक आर्थिक विकास को प्रोत्‍साहित करने, बुनियादी आवश्‍यकताएं प्रदान करने तथा स्‍वच्‍छता प्रोत्‍साहन के लिए घरेलू मोर्चों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहलों की सराहना की। उन्होंने भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक परांपराओं में गहरी दिलचस्पी व्यक्त की और इन परांपराओं को अमेरिका में प्रोत्साहित करने के अपने प्रयासों के बारे में बताया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]