स्वतंत्र आवाज़
word map

एक्‍सपीरियंसेज विद त्रिपुरा पुस्‍तक भेंट

कल्‍याणकारी योजनाओं के अनुभवों पर आधारित

उपराष्‍ट्रपति की लेखक डॉ एसके पांडा को बधाई!

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 16 December 2014 04:47:51 AM

vice president hamid ansari and dr sk panda

नई दिल्ली। ‘मेकिंग वन प्‍लस वन इलेवन-सम इनोवेटिव एक्‍सपीरियंसेज विद त्रिपुरा’ नामक पुस्‍तक, इसके लेखक डॉ एसके पांडा सचिव कपड़ा मंत्रालय ने उपराष्‍ट्रपति हामिद अंसारी को भेंट की। सकारात्‍मक सोच और टीम निर्माण वाली यह पुस्‍तक डॉ एसके पांडा के त्रिपुरा के मुख्‍य सचिव रहने के कार्यकाल केदौरान त्रिपुरा में लागू की गई विभिन्‍न कल्‍याणकारी योजनाओं के अनुभवों पर आधारित है।
उपराष्‍ट्रपति ने लेखक डॉ एसके पांडा को एक लाभदायक पुस्‍तक लिखने के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पुस्‍तक एक आम धागे में परिकल्‍पना के साथ 17 पुष्‍पों (अध्‍यायों) को एक माला के रूप में गूंथा गया एक संग्रह है, जो जनता को विनम्र भेंट है। प्रत्‍येक अध्‍याय को 1-संक्षिप्‍त भूमिका 2-अंतर्राष्‍ट्रीय परिदृश्‍य 3-भारतीय परिदृश्‍य 4-त्रिपुरा परिदृश्‍य 5-की गई कार्रवाई और उसका प्रभाव, 6-आगे की कार्रवाई और 7-निष्‍कर्ष को शामिल करके सामान्‍य संरचनाओं के आधार पर लिखा गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]