स्वतंत्र आवाज़
word map

इफ्फी में गुलजार को रेट्रस्पेक्टिव सम्मान

गुलजार निर्देशित 'लिबास' फिल्म 26 साल बाद प्रदर्शित

गुलजार ने इफ्फी में अपनी पुरानी पहली फिल्म को देखा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 24 November 2014 01:20:36 AM

gulzar gets retrospective award in iffi

पणजी। पैंतालीसवें इफ्फी में गुलजार निर्देशित 'लिबास' फिल्म उसके बनने के 26 साल बाद शनिवार को प्रदर्शित की गई। बेटी मेघना, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज के साथ खुद गुलजार ने अपनी पुरानी पहली फिल्म को देखा और इसके बाद दर्शकों के साथ बातचीत की। दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित विख्यात कवि, गीतकार और फिल्म निर्माता गुलजार को विशेष रेट्रस्पेक्टिव सम्मान दिया गया।
गुलजार ने अपनी आठ फिल्मों, जिनमें उनकी शुरुआती फिल्म मेरे अपने और सबसे सफल फिल्म माचिस शामिल हैं, जिसके माध्यम से करीब दो दशकों तक अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई है। गुलजार 1970 के दशक के मध्यमार्गी सिनेमा के अग्रदूतों में से एक रहे हैं और सिनेमा के सबसे चहेते दिग्गजों में से एक हैं। 45वें इफ्फी में गुलजार की अन्य फिल्मों आंधी, अंगूर, इजाज़त, कोशिश, लेकिन माचिस और मेरे अपने को भी प्रदर्शित किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]