स्वतंत्र आवाज़
word map

शेख़ नूरी ने बनाया नागरिक सेवादल

'जनमानस गरीबी भ्रष्टाचार महंगाई से पीड़ित'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 1 October 2014 02:58:21 AM

sheikh taj mohammed noori

लखनऊ। भारत की राजनीति में आज जिस तरह की गिरावट आ रही है, उसे देखते हुए एक नए राजनैतिक दल के गठन की आवश्यकता महसूस करते हुए शेख़ ताज मोहम्मद नूरी ने नागरिक सेवादल नामक एक नवीन राजनीतिक दल के गठन की घोषणा की है। दल के संस्थापक शेख़ ताज मोहम्मद नूरी ने कहा कि उनका दल भारत के संविधान के अनुरूप राष्ट्र का निर्माण करना चाहेगा, सत्तारूढ़ दल आज हमारे देश की अवाम के लिए ठीक से काम नहीं कर रहे हैं, चारों तरफ जनमानस गरीबी और भ्रष्टाचार, अत्याचार, महंगाई आदि से पीड़ित है। राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक सरकारों और दलों को इसकी कोई चिंता नहीं है, अब समय आ गया है कि ईमानदार और चरित्रवान लोग राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। शेख़ ताज मोहम्मद नूरी नेकहा कि उनका दल ईमानदार व सच्चे राष्ट्र सेवकों को ही वरीयता देते हुए अपने संगठन का विस्तार करेगा, नागरिक सेवादल का पंजीकरण यथा शीघ्र कराया जाएगा, हम देश व प्रदेश के ईमानदार लोगों का आह्वान करते हैं कि वह आएं और ईमानदारी से राष्ट्र की सेवा करें। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]