स्वतंत्र आवाज़
word map

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती

पंडित दीनदयाल ने मानवीय एकता का मंत्र दिया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 27 September 2014 07:25:16 AM

pandit deendayal upadhyaya

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उनके मानवीय एकता मंत्र और समाज सेवा के प्रति योगदान को याद किया। नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर उन्हें प्रणाम कर उनकी प्रेरणा और मार्गदर्शन को हम नमन करते हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने जो मानवीय एकता का मंत्र दिया, वह हम सभी का मार्गदर्शन करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम भारत को एक विकसित देश बनाने के लिए कतार में खड़े सबसे अंतिम व्यक्ति की सेवा के पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपने को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]