स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रोफसर बिपिन चंद्रा के निधन पर शोक

बिपिन चंद्रा आधुनिक भारत के विख्‍यात विद्वान

विशिष्‍ट योगदान के लिए पद्म विभूषण सम्‍मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 31 August 2014 10:59:41 PM

professor bipin chandra

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने प्रोफसर बिपिन चंद्रा के निधन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। उनके पुत्र बिकास चंद्रा को भेजे शोक संदेश में उन्‍होंने कहा है कि आपके पिता प्रोफेसर बिपिन चंद्रा के निधन का समाचार सुनकर बहुत दु:ख हुआ है, वे देश में आधुनिक भारत के विख्‍यात विद्वान थे, भारतीय इतिहास के अध्‍ययन में उनके विशिष्‍ट योगदान के लिए उन्हें पदम विभूषण से सम्‍मानित किया गया था। उनके बड़ी संख्‍या में प्रशंसक, सहयोगी और छात्र उन्हें हमेशा याद रखेंगे।
राष्‍ट्रपति ने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों, उनके अनगिनत प्रशंसकों और मित्रों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की हैं और ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह आपको और आपके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति और साहस प्रदान करे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी प्रसिद्ध इतिहासकार बिपिन चंद्रा के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। प्रधानमंत्री ने बिपिन चंद्रा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्‍यक्‍त की है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]