स्वतंत्र आवाज़
word map

वायुसेना का महिला साइकिल अभियान पूरा

अभियान की शुरुआत 13 जुलाई को पठानकोट से हुई

'क्षितिज से परे' अभियान में वायुसेना का साहस

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 26 August 2014 02:46:02 PM

all women cycle expedition team

नई दिल्‍ली। एयर मार्शल एचबी राजाराम, एयर ऑफीसर इंचार्ज प्रशासन, वायुसेना मुख्‍यालय ने कल ‘ऑल विमेन साइकिल एक्‍सपीडिशन’ दल की सदस्‍यों का ‘क्षितिज से परे’ अभियान के सफलतापूर्वक समापन पर स्‍वागत किया। इस अभियान दल में भारतीय वायुसेना की नौ महिला अधिकारी शामिल थीं, जिनका नेतृत्‍व विंग कमांडर भावना मेहरा ने किया था। अभियान की शुरुआत 13 जुलाई 2014 को पठानकोट से हुई थी। ‘क्षितिज से परे’ अभियान से वायुसेना की साहस की भावना को बढ़ावा मिला है।
ऑल विमेन साइकिल एक्‍सपीडिशन दल ने कुल 1500 किलोमीटर की दूरी तय की। इस दौरान ये दल समुद्र तल से 12 हजार फुट की ऊंचाई पर जोखिम भरे क्षेत्रों में जहां तापमान शून्‍य से काफी नीचे रहता है, प्रतिकूल मौसम का सामना करते हुए 13 अगस्‍त 2014 को अपने गंतव्‍य लेह पहुंचा। इस अभियान से महिला अधिकारियों में साहस और सौहार्द की भावना विकसित करने का मौका मिला। अभियान को पूरा करने में 32 दिन लगे। यह अभियान तीन भागों में बंटा हुआ था। पहले दो भागों में मौसम के अनुसार खुद को ढा लना और तीसरे भाग में ऊंचाई वाले स्‍थानों पर साइकिल से चढ़ाई करना शामिल था। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]