स्वतंत्र आवाज़
word map

विवाहित नौसेना कर्मियों को मिले आवास

नौसेना प्रमुख ने किया नये आवासों का उद्घाटन

आधुनिक मूलभूत सुविधाओं से लैस हैं आवास

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 16 August 2014 08:55:15 PM

the house

नई दिल्ली। नौसेना प्रमुख एडमिरल आरके धवन ने दिल्ली में कार्यरत विवाहित नौसेना कर्मियों के लिए नौसेना बाग-3, पालम में 80 नये आवासों का उद्घाटन किया। विवाहित आवास परियोजना (एमएपी) द्वितीय चरण के अंतर्गत इन भवनों का निर्माण नौसेना कर्मियों का जीवन स्तर सुधारने के उद्देश्य के तहत किया गया है। स्टेशन कमांडर (नौसेना) दिल्ली क्षेत्र की निगरानी में बनाए गए आधुनिक मूलभूत सुविधाओं से लैस इन आवासों का क्षेत्रफल 45 स्कवायर मीटर है।
पर्यावरण पर ध्यान केंद्रित करते हुए इन घरों में सौर गीजर, वर्षा जल संचयन प्रणाली और परिसर में पेड़ लगाए गए हैं। इसके साथ ही आवासीय परिसर में चिकित्सा केंद्र, कैंटीन, बच्चों के लिए स्कूल, अत्याधुनिक जिम और बास्केटबॉल कोर्ट की सुविधा भी प्रदान की गई है। एमएपी योजना के तहत गुड़गांव में नौसेना की भूमि पर 87 आवास निर्माणाधीन है। आशा है कि इन भवनों का निर्माण भी दिसंबर 2014 तक पूरा कर लिया जाएगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]