स्वतंत्र आवाज़
word map

जनरल राजन चौधरी सेना चिकित्सा कोर के प्रमुख

'युद्ध स्मारक' पर माल्यार्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी

राजन चौधरी एक जाने-माने गेस्टे इंटेस्टिनल सर्जन एवं शिक्षक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 1 July 2014 08:20:21 PM

general rajan chaudhary

लखनऊ। लेफ्टिनेंट जनरल राजन चौधरी ने आज लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख का कार्यभार संभाल लिया। लखनऊ में वर्तमान पद ग्रहण करने से पूर्व जनरल राजन चौधरी नई दिल्ली स्थित सशस्त्र चिकित्सा सेवा महानिदेशालय डीजीएएफएमएस में एडीजीएफएमएस ई एंड एस के रूप में तैनात थे, जहां इन्हें तीनों सशस्त्र सेनाओं के लिए मेडिसिन एवं मेडिकल उपकरणों की खरीदारी एवं आपूर्ति सहित चिकित्सा सेवाओं के आधुनिकीकरण की जिम्मेदारी थी।
सेनानायक का पदभार ग्रहण करने के उपरांत आज प्रात: लेफ्टिनेंट जनरल राजन चौधरी ने सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज के 'युद्ध स्मारक' पर माल्यार्पण कर उन वीर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। तदोपरांत वे सेंटर के वरिष्ठ सैन्यधिकारियों से मिले। दिसंबर 1976 को सेना चिकित्सा कोर में कमीशन प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल राजन चौधरी एक जाने-माने गेस्टे इंटेस्टिनल सर्जन एवं शिक्षक हैं। चिकित्सकीय एवं अध्यापन क्षेत्र में विषद् अनुभवी लेफ्टिनेंट जनरल राजन चौधरी ने कई महत्वपूर्ण कमान एवं स्टाफ नियुक्तियों सहित विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
जनरल राजन चौधरी एएफएमसी पुणे में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष तथा कोलकाता स्थित कमान अस्पताल के सेनानायक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर भी कार्य कर चुके हैं। जनरल राजन चौधरी को उनके पूर्ण समर्पण एवं उत्कृष्ट व्यावसायिक दक्षता तथा सराहनीय सेवाओं के लिए जनवरी 2013 में 'अति विशिष्ट सेवा पदक' तथा जनवरी 2004 में 'विशिष्ट सेवा पदक' से अलंकृत किया जा चुका है।    

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]