स्वतंत्र आवाज़
word map

केडिटों को धैर्य और आत्‍मविश्‍वास सिखाया

अखिल भारतीय एनसीसी बालिका ट्रैकिंग अभियान

बालिकाओं ने की ऐतिहासिक स्‍थानों की ट्रैकिंग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 26 June 2014 03:12:03 PM

ncc girls

शिमला। अखिल भारतीय एनसीसी बालिका ट्रैकिंग अभियान, हिमाचल ट्रैक-2014 का तीन जून से 23 जून 2014 तक हिमाचल प्रदेश में बैजनाथ-पपरोला के पास धौलाधार की पहाड़ियों में आयोजन किया गया। यह एक राष्‍ट्रीय स्‍तर का आयोजन है। इस अभियान का उद्देश्‍य रोमांच, खोज, जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा देना तथा बालिका केडिटों को धैर्य और आत्‍मविश्‍वास अर्जित करने के अवसर प्रदान करना है। देश के विभिन्‍न राज्‍यों के 15 निदेशालयों से जूनियर और सीनियर विंग की कुल 1,000 बालिका केडिटों ने इस अभियान में भाग लिया।
केडिटों ने आठ दिन की अवधि में 4,200 फीट तक ऊंची पहाड़ियों में 60 किलोमीटर की दूरी तय की। इस अभियान में ताशीजोंग बौद्धमठ और बैजनाथ भगवान शिव मंदिर जैसे ऐतिहासिक स्‍थानों की ट्रैकिंग शामिल थी। बीर एंड बिलिंग स्थि‍त विश्‍व प्रसिद्ध पैरा-ग्‍लाइडिंग के अभियान ने केडिटों में रोमांच की भावना पैदा करने के अलावा उन्‍हें पारिस्थितिक संरक्षण और वन संपदा के साथ-साथ देश की सांस्‍कृतिक विरासत के महत्‍व को समझने का अवसर भी प्रदान किया। एनसीसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अनिरूद्ध चक्रवर्ती ने 22 जून 2014 को ट्रैक का दौरा किया। एनसीसी पर्वतारोहण, चट्टान पर चढ़ना, वॉटर राफ्टिंग, नौकायन तथा हॉट एअर बैलूनिंग आदि जैसी विभिन्‍न रोमांचक गतिविधियों का भी आयो‍जन करती है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]