स्वतंत्र आवाज़
word map

हरसिमरत बादल का उद्योग प्रतिनिधियों से विमर्श

भारतीय वाणिज्य फिक्‍की सीआईआई के प्रतिनिधियों से मुलाकात

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 7 June 2014 04:49:52 PM

नई दिल्ली। खाद्य प्रसंस्‍करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल से भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंडल महासंघ (फिक्‍की) तथा भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के प्रतिनिधियों से मुलाकात हुई। फिक्‍की के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्‍व महानिदेशक दीदार सिंह ने किया। प्रतिनिधिमंडल में उनके खाद्य सलाहकार समिति के सदस्‍य और अन्‍य प्रमुख उद्योग प्रतिनिधि शामिल थे। सीआईआई के अध्‍यक्ष अजय एस श्रीराम ने सीआईआई प्रति‍निधि मंडल का नेतृत्‍व किया।
बैठक में देश में खाद्य प्रसंस्‍करण क्षेत्र में सुधार से संबंधित विभिन्‍न मुद्दों पर बात की गई। निवेश वातावरण, किसानों की आय बढ़ाना, मूल्‍य संवर्धन, रोज़गार पैदा करना, नियामक व्‍यवस्‍था की समीक्षा, राजकोषीय प्रोत्‍साहन को तर्क संगत बनाना और कर लाभ से लेकर बड़े खाद्य पार्कों तथा जल्‍द खराब होने वाले फल-सब्जियों के संरक्षण पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा पश्चिमी देशों में उत्‍पादों को स्‍वीकार करने की प्रक्रिया, एफएसएसएआई की भूमिका का व्‍यापार में बाधा बनना, सब्जियों के परिवहन में एपीएमसी की भूमिका और खाद्य प्रसंस्‍करण में कौशल विकास के मुद्दों पर भी चर्चा की गई। हरसिमरत कौर ने उद्योग प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि उनके सुझावों पर विचार किया जाएगा। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]