स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में चुनाव प्रबंध की समीक्षा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 28 March 2014 08:37:53 PM

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त विनोद जुत्शी ने शुक्रवार को सचिवालय में लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 के संबंध में विभिन्न राजनैतिक दलों, सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक की। विनोद जुत्शी ने राजनैतिक दलों के सदस्यों एवं प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन, आचार संहिता, मतदाता पहचान पत्रों, वोटर लिस्ट, प्रचार-प्रसार सामग्री आदि मामलों पर विस्तृत चर्चा की एवं उनके विचारों को सुना। इसके उपरांत उप निर्वाचन आयुक्त ने जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ निर्वाचन को सुचारू रूप से संपंन कराये जाने हेतु आवश्यक इंतजामों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
बैठक के उपरांत विनोद जुत्शी ने पत्रकार वार्ता में कहा कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन के कारण चार धाम यात्रा प्रभावित नहीं होगी। उन्होंने बताया कि सभी जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में त्वरित एवं ठोस कार्रवाई की जाए, यदि इस संबंध में निर्वाचन आयोग की किसी सलाह की आवश्यकता है तो उसे तुरंत आयोग को संदर्भित किया जाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी, केंद्रीय पुलिस बलों की तैनाती आयोग निर्धारित करेगा और उसे स्थानीय स्तर पर बदला नहीं जा सकता है। इसके अतिरिक्त विनोद जुत्शी ने वोटर आई कार्ड, वोटर लिस्ट, पेड न्यूज़, मतदान केंद्रों पर महिलाओं एवं बुजुर्गों के लिए पृथक व्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर मीडिया को जानकारी दी। इस अवसर पर प्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या, महानिदेशक सूचना रविनाथ रामन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]