स्वतंत्र आवाज़
word map

हवाई अड्डे पर जीपीआरएस आधारित लेन-देन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 14 March 2014 10:41:19 PM

g ashok kumar

हैदराबाद। बेगमपेट हवाई अड्डे हैदराबाद में जीपीआरएस आधारित ईडीसी टर्मिनल की शुरूआत होने से गैर-अनुसूचित परिचालकों से हवाई अड्डा प्रभारों की वसूली के लिए नकद लेन-देन इतिहास बन चुका है। चल रहे 'भारत विमानन- 2014' के भाग के रूप में विमानन मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्‍त सचिव जी अशोक कुमार ने आज हैदराबाद में इस सुविधा का शुभारंभ किया।
इस सुविधा के मुख्‍य लक्षणों में बहु-मुद्रा समूह का संचलन तथा नकली मुद्रा की पहचान करना शामिल है। क्रेडिट कार्डों के माध्‍यम से भुगतान करने पर गैर-अनुसूचित परिचालक अब 45 दिनों की क्रेडिट सुविधा प्राप्‍त करते हैं। अभी तक वे नकद लेन-देन के माध्‍यम से भुगतान करते थे। इसी प्रकार की सुविधा पिछले वर्ष सितंबर मे जूह हवाई अड्डे पर शुरू की गई थी। अब इस प्रकार की सुविधा प्राय: सभी हवाई अड्डों में उपलब्‍ध है, जिनका प्रबंधन भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (एएआई) कर रहा है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]