स्वतंत्र आवाज़
word map

सि‍वि‍ल सेवा के लिए 7 अप्रैल से साक्षात्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 March 2014 10:13:29 PM

नई ‌दिल्‍ली। सि‍वि‍ल सेवा (प्रधान) परीक्षा 2013 के परि‍णामों के आधार पर अर्हता प्राप्‍त उम्‍मीदवारों का व्‍यक्‍ति‍त्‍व परीक्षण 7 अप्रैल 2014 से होगा। संघ लोक सेवा आयोग ने दिसंबर 2013 में आयोजित सिविल सेवा (प्रधान) परीक्षा 2013 के परिणामों के आधार पर जिन अनुक्रमांक वाले उम्‍मीदवारों ने भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा तथा अन्‍य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप 'क' तथा ग्रुप 'ख') में चयन हेतु व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के लिए अर्हता प्राप्‍त की है, उन उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी इनके सभी प्रकार से पात्र पाए जाने के अध्‍यधीन अनंतिम हैं।
उम्‍मीदवारों को व्‍यक्तित्‍व परीक्षण के समय आयु, शै‍क्षणिक योग्‍यताओं, समुदाय, शारीरिक विकलांगता आदि के अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र तथा अन्‍य दस्‍तावेज़ जैसे प्रश्‍नावली, साक्ष्‍यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्‍ता प्रपत्र आदि प्रस्‍तुत करने होंगे। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अति पिछड़ा वर्ग एवं शरीरिक विकलांगता से संबद्ध प्रमाण पत्र और प्रश्‍नावली, साक्ष्‍यांकन प्रपत्र एवं यात्रा भत्‍ता प्रपत्र आदि आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। उम्‍मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे ये प्रमाण पत्र तैयार रखें।
उम्‍मीदवारों का व्‍यक्तित्‍व परीक्षण 7 अप्रैल 2014 से प्रारंभ होने की संभावना है। व्‍यक्तित्‍व परीक्षण, संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाऊस, शाहजहां रोड, नई दिल्‍ली-110069 के कार्यालय में आयोजित होगा। व्‍यक्तित्‍व परीक्षण की तारीख तथा समय के संबंध में अर्हता प्राप्‍त उम्‍मीदवारों को व्‍यक्तिगत रूप से सूचित किया जा रहा है। व्‍यक्‍ति‍त्‍व परीक्षण के लि‍ए बुलाए गए उम्‍मीदवारों के संबंध में व्‍यक्‍ति‍त्‍व परीक्षण की तारीख और समय को आयोग की वेबसाइट http://www.upsc.gov.in पर प्रदर्शि‍त कर दि‍या जाएगा। जि‍न उम्‍मीदवारों को व्‍यक्‍ति‍गत परीक्षण के संबंध में कोई सूचना प्राप्‍त नहीं होती है, वे आयोग कार्यालय को पत्र या दूरभाष संख्‍या 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 या फैक्‍स संख्‍या 011-23387310, 011-23384472 पर तत्‍काल संपर्क करें।
संघ लोक सेवा आयोग ने कहा है कि उम्‍मीदवारों को सूचि‍त की गई व्‍यक्‍ति‍त्‍व परीक्षण की तारीख तथा समय में परि‍वर्तन के कि‍सी भी अनुरोध पर वि‍चार नहीं कि‍या जाएगा। उम्‍मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि‍ यदि‍ उनके पते में कोई परि‍वर्तन हुआ हो, तो वे उसकी जानकारी तत्‍काल पत्र, फैक्‍स या टेलीफोन संख्‍या पर आयोग को दें। जि‍न उम्‍मीदवारों ने अर्हता प्राप्‍त नहीं की है, उनके अंक-पत्र, अंति‍म परि‍णाम (व्‍यक्‍ति‍त्‍व परीक्षण के बाद) के प्रकाशि‍त होने की तारीख से 15 दि‍नों के अंदर आयोग की वेबसाइट पर उपलब्‍ध होंगे तथा वेबसाइट पर 60 दि‍नों की अवधि‍ के लि‍ए उपलब्‍ध रहेंगे। अदालती आदेश पर रोल नंबर 190192 का परि‍णाम मुहरबंद लि‍फाफे में रखा गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]