स्वतंत्र आवाज़
word map

पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के प्रकाशन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 7 March 2014 02:54:42 PM

union home secretaryi  anil goswami releasing the data on police organisations in india

नई दिल्‍ली। केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने कल यहां पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो के "डेटा ऑन पुलिस ऑर्गनाइजेशंस इन इंडिया-2013" और "कमपेंडियम ऑन प्रोजेक्ट्स ऑफ नेशनल पुलिस मिशन" शीर्षक के दो प्रकाशनों का विमोचन किया। इस अवसर पर पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर एंड डी) के महानिदेशक राजन गुप्ता, ब्यूरो के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
"डेटा ऑन पुलिस ऑर्गनाइजेशंस" के विभिन्न अध्यायों में पुलिस की सशक्तता, पुलिस और जनसंख्या का अनुपात, पुलिस के लिए आवास, परिवहन, पुलिस की संचार-व्यवस्था और महिला पुलिस आदि के बारे में जानकारी निहित है। जबकि "कमपेंडियम ऑन प्रोजेक्ट्स ऑफ नेशनल पुलिस मिशन" में पुलिस-सामुदायिक भागीदारी, सामुदायिक पुलिस, सामुदायिक विचार-विमर्श, भर्ती की पारदर्शी प्रक्रिया, पुलिस स्टेशनों को सहायता, संचार और प्रौद्योगिकी तथा राष्ट्रीय पुलिस मिशन के तहत कार्यरत सात माइक्रो-मिशंस के कार्यों का विवरण दिया गया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]