स्वतंत्र आवाज़
word map

आईएनएस का प्‍लेटिनम जंयती समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 26 February 2014 08:11:07 PM

ins

नई दिल्‍ली। राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी विज्ञान भवन नई दिल्‍ली में कल 27 फरवरी को इंडियन न्‍यूज़पेपर सोसायटी (आईएनएस) के प्‍लेटिनम जंयती समारोह का उद्घाटन करेंगे। इसी तारीख 27 फरवरी 1939 को नई दिल्‍ली में आईएनएस की स्‍थापना इंडियन एण्‍ड इस्‍टर्न न्‍यूज़पेपर सोसायटी के रूप में की गई थी। प्रारंभ में इसके 14 संस्‍थापक सदस्‍य थे। अब इसके 1000 से ज्‍यादा सदस्‍य हैं और 19 भाषाओं में इनका प्रकाशन होता है। संयुक्‍त रूप से इनकी 710 लाख प्रतियां प्रचलन में हैं और ये मान्‍यता प्राप्‍त समाचार पत्रों का प्रतिनिधित्‍व करती है। यह आईएनएस के नाम से विख्‍यात है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]