स्वतंत्र आवाज़
word map

पेंशनरों में पेंशनर पोर्टल से जागरूकता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 15 February 2014 03:53:17 PM

नई दिल्‍ली। कार्मि‍क, जन-शि‍कायत और पेंशन मंत्रालय के पेंशन और पेंशनरों के कल्‍याण से संबंधि‍त वि‍भाग ने राष्‍ट्रीय ई-प्रशासन योजना के अंतर्गत पेंशनरों के लि‍ए एक पोर्टल शुरू कि‍या है। इस परि‍योजना के अंतर्गत वि‍भाग में केंद्रीय पेंशन शि‍कायत नि‍पटान और नि‍गरानी प्रणाली है। जागरूकता कार्यक्रम वि‍भाग के सचि‍व संजय कोठारी इसके अध्‍यक्ष हैं। पेंशन वि‍भाग पेंशनरों के लि‍ए अगला जागरूकता कार्यक्रम 1 मार्च 2014 को जालंधर (पंजाब) और आसपास के क्षेत्र में चलाएगा। इसके लि‍ए केंद्र सरकार के पेंशनरों की अखि‍ल भारतीय एसोसि‍एशन (जालंधर शहर) के सहयोग से पेंशनरों को बुलाया जाएगा। यह एसोसिएशन पेंशनर पोर्टल के अंतर्गत नि‍र्धारि‍त पेंशनर एसोसि‍एशन है।
परि‍योजना का मूल उद्देश्‍य पेंशनरों की शि‍कायतों को नि‍पटाने में सहायता करना और पेंशन तथा सेवानि‍वृति‍ से संबंधि‍त वि‍भि‍न्‍न पहलुओं के बारे में पेंशनरों को जानकारी और मार्ग नि‍र्देशन देना है। पेंशनरों के कल्‍याण के उद्देश्‍य से शुरू कि‍ए गए इस प्रयास में पेंशनर, बैंक और प्रमाणि‍त सामान्‍य लेखाकार (सीजीए), केंद्रीय पेंशन लेखा कार्यालय (सीपीएओ), डाकघर आदि‍ पक्ष शामि‍ल हैं। पोर्टल के और शि‍कायत नि‍पटान तंत्र के व्‍यावहारि‍क पहलुओं के बारे में जानकारी देने के उद्देश्‍य से पेंशन वि‍भाग देश के वि‍भि‍न्‍न स्‍थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजि‍त कर रहा है। अब तक ऐसे कार्यक्रम चंडीगढ़, बंगलूर, भुवनेश्‍वर, पुणे, लखनऊ, ति‍रुवनंतपुरम और कोलकाता में पेंशनरों, पेंशनर एसोसि‍एशनों के लि‍ए आयोजि‍त कि‍ए जा चुके हैं। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]