स्वतंत्र आवाज़
word map

रेल बजट में इस साल 73 नई रेल सेवाएं

पुणे मेट्रो रेल परियोजना भी सिद्धांत रूप में अनुमोदित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 12 February 2014 06:03:02 PM

railway minister mallikarjun kharge

नई दिल्‍ली। रेलमंत्री मल्‍लिकार्जुन खड़गे ने आज लोकसभा में अंतरिम रेल बजट पेश करते हुए घोषणा की कि इस वर्ष देश में 17 प्रीमियम रेल 39 एक्‍सप्रेस रेल, 10 यात्री गाड़ियां, 4 एमईएमयू और 3 डीईएमयू रेल प्रारंभ की जा रही हैं। तीन रेलों को बढ़ाया जाएगा और इन्‍हीं रेलों के फेरों में भी बढ़ोत्‍तरी की जाएगी।
उन्‍होंने बताया कि प्रीमियम गाड़ियां हैं-हावड़ा-पुणे एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता नागपुर, मनमाड़, कामाख्‍या-नई दिल्‍ली एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता, छपरा, वाराणसी, कामाख्‍या-चेन्‍नै एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मालदा, हावड़ा, मुंबई-हावड़ा एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता नागपुर, रायपुर, मुंबई-पटना एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता खंडवा, इटारसी, मणिकपुर, निजामुद्दीन-मडगांव एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता कोटा, वसई रोड, सियालदह-जोधपुर एसी एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता मुगलसराय, यशवंतपुर-जयपुर एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गुलबर्गा, पुणे वसई रोड, अहमदाबाद-दिल्‍ली सराय रो‍हिल्‍ला एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में तीन दिन) बरास्‍ता पालनपुर, अजमेर, रेवाड़ी, बांद्रा-अमृतसर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, नई दिल्‍ली, अंबाला, बांद्रा (टी)-कटरा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, नई दिल्‍ली, अंबाला, गोरखपुर-नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता लखनऊ, मुरादाबाद, कटरा-हावड़ा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुगलसराय, वाराणसी, सहारनपुर, मुंबई-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता खंडवा, झांसी, कानुपर, पटना-बंगलोर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुगलसराय, छिवकी, माणिकपुर, नागपुर, यशवंतपुर-कटरा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गुलबर्गा, काचेगुड़ा, नागपुर, नई दिल्‍ली, तिरूवंतपुरम-बेंगलुरू (यशवंतपुर) एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता इरोड़ तिरूपत्‍तूर।
पचास एक्‍सप्रेस गाड़ियां हैं-अहमदाबाद-कटरा एकसप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पालनपुर, जयपुर, रेवाड़ी, हिसार, बठिंडा अमृतसर, अहमदाबाद-लखनऊ जंक्‍शन, एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पालनपुर, जयपुर, बांदीकुई, मथुरा, कासगंज, अहमदाबाद-इलाहाबाद एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता जलगांव, खंडवा, इटारसी, सतना, माणिकपुर,अमृतसर-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍तासहारनपुर, मुरादाबाद, सीतापुर कैंट, औरंगाबाद-रेणिगुंटा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता परभनी, बीदर विकाराबाद, बेंगलोर-चेन्‍नै एक्‍सप्रेस (दैनिक) बरास्‍ता बंगारपेट, जोलारपेट्ट, बांद्रा (टी) लखनऊ जंक्‍शन, एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कोटा, मथुरा, कासगंज, बरेली-भोपाल एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता चंदौसी, अलीगढ़, टूंडला आगरा, भावनगर-बांद्रा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अहमदाबाद, भावनगर-दिल्‍ली सराय रोहल्‍ला लिंक एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक), गांधीधाम-पुरी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक), गोरखपुर-पुणे एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता लखनऊ, कानपुर, बीना, मनमाड, गुंटूर-काचेगुडा डबल डैकर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन), हावड़ा-यशवंतपुर एसी एकसप्रेस (साप्‍ताहिक) बरासता भुवनेश्‍वर, गुडूर, काटपाडी, हुबली-मुबंई एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता बीजापुर, शोलापुर, हैदराबाद-गुलबर्गा इंटरसिटी (दैनिक), जयपुर-चंडीगढ़, इंटरसिटी (दैनिक) बरास्‍ता, झज्‍जर, काचेगुड़ा-तिरूपति डबल डैकर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन), कोटा-जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता नई दिल्‍ली अंबाला, कानपुर-बांद्रा (टी) एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता कासगंज, मथुरा कोटा, लखनऊ-काठगोदाम एक्‍सप्रेस (साप्‍ताह में तीन दिन), मंडुआडीह-जबलपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता इलाहाबाद, माणिकपुर सतना, मालदा-टाऊन-आनन्‍द विहार एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अमेठी, रायबरेली, मन्‍नारगुडी-जोधपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता जयपुर, मुंबई-चेन्‍नै एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता पुणे, गुलबर्गा, वाडी, मुंबई-गोरखपुर एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता गोंडा, बलरामपुर, बरहनी (आमान परिवर्तन के बाद), मुंबई-करमाली एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता रोहा, नांदेड-औरंगाबाद एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता, पूर्णा परभनी, नागपुर-रीवा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता सतना, नागरकोईल-काचेगुडा एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता करूर, नामक्‍कल, सेलम, पुणे-लखनऊ एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता खंडवा, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, रामनगर-चंडीगढ़ एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता मुरादाबाद, सहारनपुर, रांची-न्‍यू जलपाईगुड़ी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता झाझा, कटिहार, सिकंदराबाद-विशाखापटनम एसी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता काजीपेट, विजयवाड़ा, संतरागाछी-आनंद विहार एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक), श्रीगंगानगर-जम्‍मू तवी एक्‍सप्रेस (साप्‍ताहिक) बरास्‍ता अबोहर, बठिंडा, धुरी, तिरूवनंतपुरम-निज़ामुद्दीन एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) एक दिन बरास्‍ता कोट्टयम और एक दिन बरास्‍ता एलेप्‍पी, वाराणसी-मैसूर एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन) बरास्‍ता वाडी, दौंड, बालुरघाट-हावड़ा एक्‍सप्रेस (सप्‍ताह में दो दिन)। पैसेंजर गाड़ियां हैं-बीना-कटनी पैसेंजर (दैनिक), डेकरगांव-नहारलगुन पैसेंजर (दैनिक) नई लाइन के पूरा होने के बाद,गुनुपुर-विशाखापटनम पैसेंजर (दैनिक), हुबली-बेलगाम फास्‍ट पैसेंजर (दैनिक) औरजयपुर-फुलेरा पैसेंजर (दैनिक)।
रेलमंत्री ने बताया कि पुणे मेट्रो रेल परियोजना को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने सिद्धांत रूप में अनुमोदन प्रदान कर दिया है। यह परियोजना दो गलियारों में बटी होगी। पहला कोरिडोर 31.51 किलोमीटर लंबा होगा और यह पीसीएमसी से स्वरगेट तक जाएगा। दूसरा कोरिडोर बनाज़ से रामवाड़ी तक 14.92 किलोमीटर लंबा होगा। मेट्रो की इस परियोजना से पुणे शहर की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा। परियोजना का उद्देश्य़ दिल्ली मेट्रो की तर्ज पर पुणे वासियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध कराना है। इस परियोजना को भारत सरकार से सिद्धांत रूप में अनुमोदन मिल जाने से राज्य सरकार इस पर जल्दी से अमल कर सकेगी । इस परियोजना में भारत सरकार और महाराष्ट्र सरकार की संयुक्त रूप से बराबरी के आधार पर भागीदारी होगी। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]