स्वतंत्र आवाज़
word map

खेल संघ बैनर में सरकारी सहायता प्राप्‍त लिखें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 26 December 2013 01:56:09 AM

नई दिल्‍ली। ऐसा देखा गया है कि बहुत से राष्‍ट्रीय खेल संघ मान्‍यता प्राप्‍त नहीं हैं और वे भारत और अंतर्राष्‍ट्रीय खेल प्रति‍स्‍पर्धाओं में भागीदारी के लिए अपने पोस्‍टर, बैनर और प्रचार सामग्री में भारत सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण की सहायता को दर्शाते हैं। इसलिए युवा मामले और खेल मंत्रालय यह निर्णय लिया है कि अपने प्रचार माध्‍यमों पर राष्‍ट्रीय खेल संघों को दी जाने वाली सहायता को भी सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतीक चिन्‍ह के रूप में दर्शाना होगा। भारत सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण से वित्‍तीय सहायता प्राप्‍त प्रतिस्‍पर्धा, सभी प्रचार माध्‍यमों में लिखना होगा।
युवा मामले और खेल मंत्रालय, सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण खेलों को प्रोत्‍साहन देने के मामले में राष्‍ट्रीय खेल संघ के प्रयासों को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है। राष्‍ट्रीय खेल संघों की सहायता से जुड़ी योजनाओं के अंतर्गत भारत और अंतर्राष्‍ट्रीय प्रति‍स्‍पर्धाओं में भागीदारी लेने के लिए तथा राष्‍ट्रीय और क्षेत्रीय स्‍तर की प्रतिस्‍पर्धाओं के आयोजन हेतु युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण मान्‍यता प्राप्‍त खेल संघों को अनुदान के तौर वित्‍तीय सहायता दी जाती है। देखा गया है कि बहुत से राष्‍ट्रीय खेल संघ, जो मान्‍यता प्राप्‍त नहीं हैं, वे खेल प्रति‍स्‍पर्धाओं में भागीदारी के लिए उसके नाम का सहारा लेते हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]