स्वतंत्र आवाज़
word map

बाल फिल्‍मों की मार्केटिंग आसान नहीं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 18 November 2013 09:36:54 AM

हैदराबाद। हालैंड की फिल्‍म निर्देशक सेनेटी नेये ने कहा है कि बाल फिल्‍मों की मार्केटिंग कोई आसान काम नहीं है और इसके लिए बच्‍चों की फिल्‍मों को आगे बढ़ाने में लगी सभी एजेंसियों को मिल-जुलकर प्रयास करने की जरूरत है। अठारहवें अंतर्राष्‍ट्रीय बाल फिल्‍म समारोह में मीडिया से बातचीत के दौरान सुश्री नेये ने बाल फिल्‍मों की मार्केटिंग की समस्‍याओं के बारे में पावर प्‍वाइंट प्रेजेंटेशन दी।
उन्‍होंने कहा कि जब तक सभी एजेंसियां मिलकर प्रयास नहीं करेंगी, तब तक यह समस्‍या बनी रहेगी और इसका सबसे ज्‍यादा खामियाजा बच्‍चों को भुगतना पड़ेगा। उन्‍होंने बच्‍चों की फिल्‍मों, उनकी फंडिंग, मार्केटिंग और फिल्‍म निर्माण के लिए कुछ और थियेटरों को बढ़ावा देने के उद्देश्‍य से दुनिया भर के सभी फिल्‍म निर्माताओं और संस्‍थानों की नेटवर्किंग करने का आह्वान किया।
उन्‍होंने खून-खराबा, नग्‍नता, हिंसा, अंधविश्‍वास और कुरूतियों पर रोक लगाने के लिए एक समान कानून बनाने का आह्वान किया। उन्‍होंने कहा कि बच्‍चे इनकी तरफ आसानी से आकर्षित होते हैं। बड़ों का कर्तव्‍य है कि वे बच्‍चों को समझाएं और उनका मार्ग-दर्शन करें।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]