स्वतंत्र आवाज़
word map

सीएसआईआर के वैज्ञानिक को इंफोसिस पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 13 November 2013 10:04:59 AM

नई दिल्‍ली। केंद्रीय वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के वैज्ञानिक डॉ आरएस गोखले को टीबी पर नियंत्रण के लिए महत्‍वपूर्ण खोज हेतु इंफोसिस पुरस्‍कार 2013 प्रदान किया गया है। इंफोसिस ने इस पुरस्‍कार की शुरूआत 2009 में की थी, तब से सीएसआईआर ने लगातार तीसरी बार यह पुरस्‍कार प्राप्‍त किया है।
वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए दिए जाने वाले इस सर्वाधिक धनराशि के पुरस्‍कार के अंतर्गत 55 लाख रूपए नगद, एक प्रशस्‍ति पत्र और एक स्‍वर्ण पदक प्रदान किया जाता है। देश में प्रति वर्ष 20 लाख व्‍यक्‍तियों की टीबी के संक्रमण के कारण मृत्‍यु हो जाती है, जबकि इसके 10 लाख नए मरीज सामने आते हैं। डॉ गोखले ने ऐसे बायोकैमिकल नेटवर्क की खोज की है, जिससे प्राणी की रोग प्रतिरोधक क्षमता को टीबी के विषाणुओं के हमले से बचाने में मदद मिली।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]