स्वतंत्र आवाज़
word map

मंगलयान की कक्षा ऊँची की गई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 7 November 2013 08:19:51 AM

pslv c25 rocket

नई दिल्‍ली। भारत के मंगलयान की कक्षा को आज सुबह भारतीय समयानुसार एक बजकर 17 मिनट पर ऊँचा किया गया। इसके लिए बैंगलुरू के पी‍न्‍या स्थित इसरो के अंतरिक्ष यान नियंत्रण केंद्र से अंतरिक्ष यान के 440 न्‍यूटन लिक्वड इंजन को 416 सेकेंडों तक चलाया गया। इसके बाद पृथ्‍वी से मंगलयान का शिरोबिंदु (पृथ्‍वी से अधिकतम दूरी पर‍ स्थित बिंदु) 28,825 किलोमीटर तक ऊँचा हो गया, जबकि पृथ्‍वी से उसका निकटतम बिंदु 252 किलोमीटर हो गया।
उड़ान के लगभग 44 मिनट के बाद पीएसएलवी-सी 25 के चौथे चरण से अलग होने के उपरांत मंगलयान के सोलर पैनलों और डिश आकार के एंटीना ने कामयाबी से काम करना शुरू कर दिया था। अंतरिक्ष यान पर लगी सभी प्रणालियां सुचारू रूप से काम कर रही हैं। कक्षा ऊँची करने के बाद 1 दिसंबर 2013 को मंगलयान को मार्स ट्रांसफर ट्रेजेक्‍टरी में प्रविष्‍ट करा दिया जायेगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]