स्वतंत्र आवाज़
word map

श्रीलंका के अर्थशास्‍त्री गामानी कोरिआ का निधन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 5 November 2013 07:09:49 AM

gamani corea

नई दिल्‍ली। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने श्रीलंका के अर्थशास्‍त्री गामानी कोरिआ के निधन पर शोक व्‍यक्‍त किया है। अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा है कि गामानी कोरिआ एक उत्‍कृष्‍ट अंतर्राष्ट्रीय लोकसेवक और राजनयिक, एक प्रतिभाशाली अर्थशास्‍त्री और उससे भी ज्‍यादा एक सहृदय व्‍यक्ति थे। शोक संदेश में उन्‍होंने कहा कि मुझे यह जानकर बहुत दु:ख हुआ है कि गामानी कोरिआ नहीं रहे, मुझे इस बात का विशेष रूप से गर्व है कि तीन दशकों से भी अधिक समय तक वे मेरे मित्र रहे, उनकी मित्रता की स्‍नेहपूर्ण स्‍मृतियां अभी भी मेरे दिल में ताजा हैं, यह एक विशिष्‍ट संयोग था कि वे उस समय दक्षिण आयोग के सदस्‍य थे, जब मैं उस आयोग का महासचिव था।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास के संबंध में गामानी की सोच और उनका कार्य न केवल श्रीलंका के लिए बल्कि दुनियाभर के विकासशील देशों के लिए बहुत ही महत्‍वपूर्ण था। व्‍यापार और विकास से संबंधित संयुक्‍त राष्‍ट्र आयोग-अंकटाड के महासचिव के रूप में उनका योगदान इस दृष्टि से विशेष रूप से महत्‍वपूर्ण है कि उन्‍होंने यह सुनिश्चित किया कि विकासशील देशों की आवाज़ सुनी जाए और उनकी विकास प्राथमिकताओं को नजर अंदाज न किया जाए। उन्‍होंने विकासशील देशों के हित में आवश्‍यक वस्‍तुओं के लिए समन्वित कार्यक्रम तथा अत्‍यधिक ऋण में डूबे हुए गरीब देशों से संबंधित पहल जैसे कई अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण अंतर्राष्‍ट्रीय कार्यक्रमों को अपना प्रभावी समर्थन दिया। उन्‍होंने कहा कि गामानी का निधन न केवल श्रीलंका के लिए, बल्कि एशिया और विश्‍व के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]