स्वतंत्र आवाज़
word map

अनुसंधान, शैक्षिक व कारोबार संस्‍थाओं से करार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 25 October 2013 09:46:32 AM

नई दिल्‍ली। भारतीय कंपनी कार्य संस्‍थान ने देश की पांच प्रमुख अनुसंधान, शैक्षिक और कारोबार संस्‍थाओं के साथ पांच सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर किये हैं। ये संस्‍थाएं हैं-इंडियन स्‍कूल ऑफ बिजनेस, सार्वजनिक उद्यम संस्‍थान, टाटा सामाजिक विज्ञान संस्‍थान, ऊर्जा एवं अनुसंधान संस्‍थान और येस बैंक लिमिटेड। इस अवसर पर कारपोरेट मामलों के मंत्री सचिन पायलट भी मौजूद थे। सचिन पायलट ने भारतीय कंपनी कानून सेवा के प्रोबेशनरी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श किया। भारतीय कंपनी कार्य संस्‍थान इन अधिकारियों को प्रशिक्षण देता है।
उन्‍होंने उद्योग और व्‍यापार जगत की विशिष्‍ट आवश्‍यकताओं को समझने और उनका मूल्‍यांकन करने के महत्‍व पर जोर दिया और कहा कि सभी पाठ्यक्रमों से इनमें भाग लेने वालों की क्षमता बढ़नी चाहिए, ताकि विभिन्‍न कंपनियों की आवश्‍यकता के अनुसार भारतीय कंपनी कार्य संस्‍थान उन्‍हें प्रशिक्षण दे सके। इस अवसर पर सचिन पायलट ने कारोबार उत्‍तरदायित्‍व से संबंधित दो पुस्‍तकों का भी विमोचन किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]