स्वतंत्र आवाज़
word map

चुनावी घोषणापत्र पर शीघ्र सुझाव दें-चुनाव आयोग

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 13 August 2013 08:09:07 AM

नई दिल्‍ली। चुनाव आयोग ने उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देश की पृष्‍ठभूमि में राजनीतिक दलों से अनुरोध किया है कि वे चुनावी घोषणापत्र और उपहार देने के संबंध में अपने सुझाव एक सप्‍ताह के भीतर योजना आयोग को उपलब्‍ध कराएं। मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त वीएस संपत ने यह अनुरोध निर्वाचन सदन में आयोजित राष्‍ट्रीय और राज्‍य स्‍तरीय पार्टियों की बैठक में किया। बैठक में चुनावी घोषणापत्र से संबंद्ध दिशा-निर्देश तैयार करने पर मुख्‍य रूप से विचार-विमर्श किया गया। इसमें छह राष्‍ट्रीय राजनीतिक दलों और 24 राज्‍य स्‍तरीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त ने इस दौरान बताया कि कई राजनीतिक दलों ने चुनावी घोषणापत्र के मुद्दे पर अपने सुझाव आयोग को दे दिए हैं। उन्‍होंने अनुरोध किया कि बाकी दलों को भी इस संबंध में अपने सुझाव एक सप्‍ताह के भीतर आयोग को दे देने चाहिएं, आयोग आम सहमति से उन सुझावों को आदर्श आचार संहिता में शामिल करेगा। इस अवसर पर मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के अलावा चुनाव आयुक्‍त एचएस ब्रह्मा और डॉ नसीम जैदी भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]