स्वतंत्र आवाज़
word map

सही सहा है मौसम का पूर्वानुमान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 11 August 2013 09:05:47 AM

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) बार-बार देश की मौसम संबंधी उन घटनाओं की की भविष्यवाणी करने में सफल रहा है, जिनके कारण उत्तराखंड जैसी प्राकृतिक आपदाएं होती हैं। भारतीय मौसम विभाग और विभिन्न आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों के बीच पूरी तरह से संगठित समझौते मौजूद हैं, जिनके जरिए मौसम की भविष्यवाणी और चौकसी बरतने की चेतावनी प्रचारित की जाती है। ऐसे प्रोटोकॉल भारतीय मौसम विभाग ने हमेशा पूरे किये हैं।
विज्ञान और टेक्नोलॉजी और धरती विज्ञान मंत्री एस जयपाल रेड्डी ने लोकसभा में कहा कि भारतीय मौसम विभाग के अंतर्गत आने वाला धरती तंत्र विज्ञान संगठन यानी ईएसएसओ राज्य सरकारों के साथ प्रमुख तीर्थयात्राओं के समय पहले ही तालमेल करता रहा है। वह अमरनाथ यात्रा, मानसरोवर यात्रा, चारधाम यात्रा, हेमकुंड साहब, कुंभ मेले आदि तथा सशस्त्र बलों के पर्वतारोहण अभियानों के समय पहले ही मौसम संबंधी सूचनाएं देता रहा है। उत्तराखंड की हाल की भारी बारिश और बाढ़ की त्रासदी के बावजूद क्षेत्रीय स्तर और विभन्न समय खंडों के लिए ऐसे पूर्वानुमानों की जानकारी लगातार दी जाती रही हैं। भारतीय मौसम विभाग ने कंप्यूटर सुविधाएं जुटाईं हैं, जिनके जरिए मौसम की सटीक भविष्यवाणी हो पाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]