स्वतंत्र आवाज़
word map

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का परिणाम घोषित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 3 August 2013 11:31:44 AM

नई दिल्‍ली। सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2013 के परिणाम के आधार पर वेबसाइट पर दिए गए अनुक्रमांक वाले उम्मीदवार सिविल सेवाएं (मुख्य) परीक्षा 2013 में प्रवेश के लिए उत्तीर्ण हुए हैं। यह परीक्षा दिनांक 26.05.2013 को हुई थी। इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा के नियमों के अनुरूप इन सभी उम्मीदवारों को सीएस (मुख्य) परीक्षा 2013 के लिए पुनः विस्तृत आवेदन फार्म डीएएफ (सीएसएम) भरना होगा, जो संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.upsc.gov.in पर उपलब्ध होगा। सभी उत्तीर्ण उम्मीदवारों को डीएएफ (सीएसएम) फार्म भरने और सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिए उसे ऑनलाइन जमा कराने की सलाह दी गई है। यह परीक्षा 1 दिसंबर 2013 को होगी। डीएएफ (सीएसएम) फार्म 20 अगस्त 2013 से 10 सितंबर 2013 को रात 11.59 तक उपलब्ध होगा।
डीएएफ (सीएसएम) फार्म भरने और जमा कराने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। सफल घोषित उम्मीदवारों को ऑनलाइन डीएएफ (सीएसएम) फार्म भरने से पहले वेबसाइट के संबंधित पृष्ठ पर पंजीकरण कराना होगा। सफल उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे 5.3.2013 को प्रकाशित कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के भारत के राजपत्र (असाधारण) में सिविल सेवा परीक्षा 2013 के नियमों को पढ़ लें। यह नियम आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं।
डीएएफ (सीएसएम) फार्म ऑनलाइन जमा कराने के बाद उम्मीदवारों को उसका प्रिंट लेकर अलग से भी डीएएफ (सीएसएम) जमा कराना होगा तथा वे प्रिंट की गई कॉपी विधिवत हस्ताक्षर और सभी संबंधित प्रमाणपत्रों और निर्धारित शुल्क जहां कहीं लागू हो, के साथ सचिव (सीएस-एम), संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 को भेजेंगे, ताकि वह 18 सितंबर 2013 तक आयोग में पहुंच जाए। प्रिंट किया हुआ डीएएफ (सीएसएम) फार्म 18 सितंबर 2013 को शाम 5 बजे तक आयोग में स्वयं भी जमा कराए जा सकते हैं। अनुक्रमांक 290376, 722998 और 783890 का परिणाम अदालत के निर्देश पर रोका गया है। अधिक जानकारी आयोग के सुविधा केंद्र पर सभी कार्य दिवसों को सुबह 10 से शाम 5 बजे के बीच टेलीफोन नंबर 011-23385271, 011-23098548 या 011-23381125 से ली जा सकती हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]