स्वतंत्र आवाज़
word map

स्वदेशी रक्षा वस्तुओं के लिए अभियान!

रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार ने की प्रगति की समीक्षा

सृजन पोर्टल पर स्वदेशीकरण की प्रक्रिया अपडेट

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 19 May 2022 01:16:18 PM

defence ministry logo

नई दिल्ली। रक्षा उत्पादन के क्षेत्रमें आत्मनिर्भरता हासिल करने और आत्मनिर्भर भारत अभियान केतहत आयात को कम करने के निरंतर प्रयास में रक्षा उत्पादन विभाग, रक्षा मंत्रालय ने डीपीएसयू द्वारा रक्षा वस्तुओं के स्वदेशीकरण केलिए अभियान तेज कर दिया है। रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार प्रगति की समीक्षा साप्ताहिक आधार पर कर रहे हैं। स्वदेशीकरण प्रगति की स्थिति की निगरानी केलिए सृजन पोर्टल पर उपयोगकर्ता के अनुकूल एक व्यापक 'डैशबोर्ड' विकसित किया गया है। यह डैशबोर्ड स्वदेशीकरण की प्रक्रिया के दौरान संबंधित डीपीएसयू के विभिन्न कार्यों के वास्तविक समय के शुरू से अंततक अपडेट को सक्षम बनाता है। यह डीपीएसयू के प्रदर्शन का आकलन करने केलिए पारदर्शी सूचना, विश्लेषण और विशिष्ट रूपसे निर्मित विभिन्न रिपोर्ट प्रदान करता है।
स्वदेश में निर्मित की जानेवाली वस्तुओं का विवरण, अस्थायी आदेश मात्रा, संबंधित डीपीएसयू, अपनाए जानेवाले स्वदेशीकरण का मार्ग, प्रभारी नोडल अधिकारी का विवरण, रुचियों की अभिव्यक्ति का विवरण, प्रस्ताव केलिए अनुरोध, परियोजना स्वीकृति आदेश आदि जैसी महत्वपूर्ण जानकारी इसे उद्योग केलिए सुलभ बनाने केलिए सार्वजनिक की गई है। उद्योग द्वारा डैशबोर्ड शीघ्र ही सुलभ होगा। उद्योग भागीदार डैशबोर्ड पर विवरण देख सकते हैं और 'आत्मनिर्भर भारत' में भागीदार बनने केलिए अपनी क्षमताओं के अनुसार अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा मंत्रालय इस डैशबोर्ड के माध्यम से डीपीएसयू की कार्रवाई की निगरानी करेगा। उम्मीद की जा रही हैकि डैशबोर्ड स्वदेशीकरण प्रक्रिया को तेज करने केलिए बड़ा परिवर्तन हो सकता है।
उल्लेखनीय हैकि डीडीपी ने डीपीएसयू के संबंध में दिसं‍बर 2021 और मार्च 2022 में दो सकारात्मक स्वदेशीकरण सूचियां अधिसूचित की थी। पहली सूची में 2,851 मद शामिल हैं, जिनमें से 2,500 मद पहले से ही स्वदेशी हैं और 351 मदों का स्वदेशीकरण किया जा रहा है। दूसरी रिपोर्ट में स्वदेशीकरण केलिए 107 प्रमुख लाइन रिप्लेसमेंट यूनिट्स/सब-सिस्टम को अधिसूचित किया गया है। ये मद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड, गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड, गोवा शिपयार्ड लिमिटेड, आर्मर्ड व्‍हीकल्‍स निगम लिमिटेड, म्‍यूनीशन्‍स इंडिया लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड और भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड से संबंधित हैं।
रक्षा सचिव के स्तरपर साप्ताहिक समीक्षा और डैशबोर्ड के माध्यम से निगरानी के परिणामस्वरूप पर्याप्त प्रगति हुई है और डीपीएसयू को अब उद्योग से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। डीपीएसयू ने 107 मदों में से 98 मदों केलिए अभिरुचि की अभिव्यक्ति पहले ही जारी कर दी है और शेष नौ मदों केलिए ईओआई जारी करने की कार्रवाई जारी है। करीब 98 ईओआई में से 28 मामले पहले ही अगले चरणों में आगे बढ़ चुके हैं और 70 ईओआई सक्रिय अवस्था में हैं। बीईएल ने मेक-II मार्ग के तहत वस्तुओं के विकास केलिए उद्योग को पहले ही पांच परियोजना स्वीकृति आदेश जारी किए हैं, इसके अलावा एवीएनएल के नौ मदों और जीआरएसई के दो मदों सहित 11 मद विभिन्न मार्गों के तहत प्रोटोटाइप डिजाइन और विकास की स्थिति में हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]