स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रशिक्षक विमान हंसा का परीक्षण सफल

समुद्री मील की गति सीमा से ऊंचाई पर किया उड़ान परीक्षण

इन-फ्लाइट इंजन रीलाइट परीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण एवं अहम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 19 May 2022 12:56:55 PM

trainer aircraft hansa test successful

चल्लकेरे (कर्नाटक)। सीएसआईआर-एनएएल का विकसित दो सीट डिजाइन वाला उड़ान प्रशिक्षक विमान हंसा-एनजी ने डीआरडीओ की वैमानिकी परीक्षण रेंज सुविधा चल्लकेरे में इन-फ्लाइट इंजन रीलाइट परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। भारतीय वायुसेना के विमान और सिस्टम परीक्षण प्रतिष्ठान के परीक्षण पायलट विंग कमांडर केवी प्रकाश और विंग कमांडर एनडीएस रेड्डी ने 60 से 70 समुद्री मील की गति सीमा केसाथ 7000-8000 फीट की ऊंचाई पर उड़ान परीक्षण किया। विंड मिलिंग प्रोपेलर और स्टार्टर असिस्टेड स्टार्ट केसाथ विमान की इन-फ्लाइट इंजन रीलाइट क्षमता का प्रदर्शन किया गया। इन परीक्षण उड़ानों केदौरान विमान संचालन लक्षण और उड़ान मानक सामान्य पाए गए। सीएसआईआर-एनएएल ने इस बात का जिक्र किया हैकि डीजीसीए द्वारा विमान के प्रमाणन की दिशा में इन-फ्लाइट इंजन रीलाइट परीक्षण अत्यंत महत्वपूर्ण और अहम है।
उड़ान प्रशिक्षक विमान हंसा को डीजीसीए से आवश्यक अनुमोदन प्राप्त करने केबाद 16 मई 2022 को एटीआर चल्लकेरे केलिए रवाना किया गया था। उड़ान परीक्षणों की निगरानी हंसा के परियोजना निदेशक अब्बानी रिंकू, सीएसआईआर-एनएएल की डिजाइन टीम और एएसटीई से उड़ान परीक्षण दल केसाथ-साथ विंग कमांडर सेंथिल कुमार, उड़ान परीक्षण निदेशक, स्क्वाड्रन लीडर साहिल सरीन, सुरक्षा पायलट और ग्रुप कैप्टन एम रंगाचारी, मुख्य परीक्षण पायलट ने की। जितेंद्र जे जाधव निदेशक सीएसआईआर-एनएएल ने सीएसआईआर-एनएएल, डीजीसीए, एएसटीई-आईएएफ और एडीई-डीआरडीओ की टीमों को बधाई दी और कहाकि एकीकृत टीम के संयुक्त और समन्वित प्रयासों के परिणामस्वरूप परीक्षण उड़ानों का कार्य संपन्न हुआ।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]