स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत-रूस ने बनाई बहुमुखी ब्रह्मोस मिसाइल

ब्रह्मोस ने पिन-पॉइंट सटीकता से लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा

अरब सागर में विध्वंसक आईएनएस चेन्नई से सफल परीक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 18 October 2020 03:42:01 PM

supersonic cruise missile brahmos successful test

चेन्नई। सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल ब्रह्मोस का आज अरब सागर में लक्ष्य को भेदते हुए भारतीय नौसेना के कोलकाता श्रेणी के विध्वंसक एवं स्वदेशी स्टील्थ डेस्ट्रॉयर आईएनएस चेन्नई से सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। ब्रह्मोस मिसाइल ने उच्चस्तरीय एवं अत्यधिक जटिल युक्तियों का प्रदर्शन करने के बाद सुनिदेशित सटीकता के साथ सफलतापूर्वक लक्ष्य को भेदा। एक प्रमुख मारक अस्त्र के रूपमें ब्रह्मोस मिसाइल में लंबी दूरी पर नौसेना के सतह के लक्ष्यों को पूरा करने में युद्धपोत की अजेयता सुनिश्चित करेगा और इस प्रकार डेस्ट्रॉयर को भारतीय नौसेना का एक और घातक प्लेटफार्म बनाएगा।
बहुमुखी ब्रह्मोस मिसाइल को भारत और रूस ने संयुक्त रूपसे डिजाइन, विकास एवं निर्मित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ब्रह्मोस मिसाइल के सफल प्रक्षेपण के लिए डीआरडीओ, ब्रह्मोस टीम और भारतीय नौसेना को बधाई दी है। डीडीआरएंडडी के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ जी सतीश रेड्डी ने इस उपलब्धि के लिए वैज्ञानिकों, डीआरडीओ, भारतीय नौसेना एवं उद्योग जगत के सहयोगियों को बधाई दी और कहा कि ब्रह्मोस मिसाइलें भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं में कई प्रकार से वृद्धि करेंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]