स्वतंत्र आवाज़
word map

जिनपिंग-मोदी में व्यापार मामलों पर संवाद

चीन में शिखर सम्मेलन में भी नरेंद्र मोदी को आमंत्रण

सीमा क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा पर भी जोर दिया गया

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 15 November 2019 02:49:26 PM

pm narendra modi and president of china

ब्रासीलिया। ब्रासीलिया में 11वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान भी चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिले। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने चेन्नई में दूसरी अनौपचारिक बैठक में मेजबानी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की और कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों द्वारा किए गए स्वागत को नहीं भूलेंगे। उन्होंने 2020 में चीन में तीसरे अनौपचारिक शिखर सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया। इस मुलाकात की तारीख और जगह राजनयिक माध्यम से निर्धारित की जाएगी। दोनों नेताओं ने अगले साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारियों की भी समीक्षा की।
चीन के राष्‍ट्रपति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में व्यापार और निवेश से संबंधित मामलों पर जो संवाद हुआ, उसे बनाए रखने के महत्व पर सहमति जताई गई। राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रधानमंत्री को शंघाई में चीन के निर्यात-आयात प्रदर्शनी में भारत की भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया। दोनों नेताओं ने व्यापार और अर्थव्यवस्था पर नए उच्चस्तरीय तंत्र के शीघ्र विकसित करने पर सहमति जताई। दोनों ने कहा कि इससे लोगों के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। दोनों नेताओं ने कहा कि सीमा से संबंधित मामलों पर विशेष प्रतिनिधियों की एक और बैठक होगी, दोनों ने सीमा क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डब्ल्यूटीओ, ब्रिक्स और आरसीईपी जैसे बहुपक्षीय मुद्दों पर विचार साझा किए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]