स्वतंत्र आवाज़
word map

वाहन जांच में ई-दस्तावेज भी मान्य होंगे

राजमार्ग मंत्रालय ने जारी की मानक संचालन प्रक्रिया

डिजिलॉकर या एम-परिवहन एप पर करें पंजीकरण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 21 September 2019 04:54:49 PM

digilocker, mparivahan app

नई दिल्ली। भारत सरकार के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाणपत्र तथा परिवहन संबंधी सूचना इलेक्ट्रॉनिक रूपमें स्वीकार करने के लिए विस्तृत मानक संचालन प्रक्रिया जारी की है, अर्थात वाहन जांच के समय ई-दस्तावेज भी मान्य होंगे। मंत्रालय ने नवम्बर 2018 में केंद्रीय मोटर वाहन नियमों में संशोधन किया गया था, जिसके माध्यम से पंजीकरण प्रमाणपत्र, बीमा, फिटनेस तथा परमिट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रदूषण प्रमाणपत्र और ऐसे कई प्रासंगिक दस्तावेजों को इलेक्ट्रॉनिक रूपमें स्वीकार करने के लिए सहायता मिलेगी। इस संशोधन के साथ लोगों के लिए अब आवश्यक है कि वे प्रासंगिक कागजी दस्तावेज अपने साथ रखें, लेकिन सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम-2000 के प्रावधानों के अनुसार मूल दस्तावेजों के बराबर इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेजों को कानूनी रूपसे मान्य बनाने के लिए दस्तावेज डिजिलॉकर या एम-परिवहन एप पर पंजीकरण करके उपलब्ध कराएं, यदि नहीं हैं तो उन्हें मूल दस्तावेजों के बराबर कानूनी रूपसे मान्य नहीं समझा जाएगा।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय एम-परिवहन मोबाइल एप एनआईसी के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है, जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस या वाहन से संबंधित पंजीकरण संख्या इंटर करने पर वास्तविक समय में आरसी, डीएल, फिटनेस वैधता, बीमा वैधता और परमिट वैधता की विस्तृत जानकारी उपलब्ध होगी। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के डिजिलॉकर प्लेटफॉर्म पर वाहन कॉलम में ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाण पत्र के ब्यौरे आ जाएंगे एवं वे इलेक्ट्रॉनिक रूपमें डिजिलॉकर एप में उपलब्ध होंगे। नए वाहनों के बीमा तथा वाहन बीमा के नवीकरण से संबंधित डाटा ई-चालान एप पर केवल नियम लागू करने वाले अधिकारियों को ही उपलब्ध होंगे। मंत्रालय के जारी एसओपी के अनुसार कोई व्यक्ति डिजिलॉकर एप या एम-परिवहन एप के जरिए दस्तावेजों और अन्य सूचनाओं को प्रस्तुत कर सकता है। इन एप के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीकरण प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा सकते हैं और मोबाइल उपकरणों में संरक्षित रखे जा सकते हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी से एम-परिवहन एप के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन से संबंधित जानकारी देखी जा सकते है। नियम लागू करने वाली एजेंसियां साथ-साथ ई-चालान के माध्यम से ब्यौरा एक्सेस कर सकती हैं।
ई-चालान एप में वाहन तथा लाइसेंस की स्थिति का ऑनलाइन सत्यापन करने के लिए डाटा होता है। इस प्लेटफार्म पर एम-परिवहन क्यूआरकोड का ऑफलाइन सत्यापन भी उपलब्ध है, इसके लिए सामान्य एंड्रोएड मोबाइल एप का इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे नियम लागू करने वाली एजेंसियों को लाभ होगा, क्योंकि उन्हें भौतिक रूपसे किसी दस्तावेज को नहीं देखना पड़ेगा और उनके कार्यालयों को कोई रिकार्ड रखने की आवश्यकता नहीं होगी। इसके अलावा नागरिकों को भी अपने साथ मूल दस्तावेज लेकर चलने की जरूरत नहीं होगी। यह तेज, पारदर्शी और उत्तरदायी प्रणाली वास्तविक समय में परिवहन तथा यातायात अधिकारियों और नागरिकों को उल्लंघन की ताजा स्थिति की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]