स्वतंत्र आवाज़
word map

'भारतीय संस्कृति में हिंदी का बड़ा योगदान'

पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय लखनऊ में हिंदी पखवाड़ा

टेक्नॅालाजी में हिंदी के व्यापक प्रयोग की जरूरत-केके

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 14 September 2019 01:49:50 PM

hindi fortnight at postmaster general office

लखनऊ। लखनऊ मुख्यालय परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएं एवं साहित्यकार और ब्लॉगर कृष्ण कुमार यादव ने पोस्टमास्टर जनरल कार्यालय लखनऊ में आयोजित हिंदी पखवाड़े को संबोधित करते हुए कहा है कि भारतीय संस्कृति को अक्षुण्ण रखने में हिंदी का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि जरूरत इस बात की है कि हम इसके प्रचार-प्रसार और विकास के क्रम में आयोजनों से परे इसे अपनी दैनिक दिनचर्या से भी जोड़ें। डाक निदेशक ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा के साथ-साथ राजभाषा भी है और लोगों तक पहुंच स्थापित करने के लिए टेक्नॅालाजी स्तरपर इसका व्यापक प्रयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन और विकास की भाषा के रूपमें हिंदी के महत्व को नए सिरे से रेखांकित किया जा रहा है।
लखनऊ जीपीओ के चीफ पोस्टमास्टर आरएन यादव ने कहा कि हिंदी पूरे देश को जोड़ने वाली भाषा है और सरकारी कामकाज में भी इसे बहुतायत में अपनाया जाना चाहिए। सहायक निदेशक (राजभाषा) आईके शुक्ला ने हिंदी पखवाड़े पर डाक विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया और ज्यादा से ज्यादा लोगों से इनमें भागीदारी की अपील की। सहायक निदेशक एपी अस्थाना ने बताया कि इस दौरान हिंदी श्रुतलेखन, निबंध लेखन, टंकण प्रतियोगिता, पत्र लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, काव्यपाठ जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।कार्यक्रम में जेबी दुर्गापाल प्रवर अधीक्षक डाकघर फैजाबाद, एचके यादव अधीक्षक डाकघर सीतापुर, एसके सक्सेना अधीक्षक डाकघर रायबरेली, टीपी सिंह अधीक्षक डाकघर बाराबंकी, एबी सिंह डाक उपाधीक्षक लखनऊ, सहायक डाक अधीक्षक उमेश कुमार, सुनील कुमार, प्रियम गुप्ता, प्रभाकर वर्मा, अखंड प्रताप सिंह, डाक विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार ने किया और सहायक निदेशक एपी अस्थाना ने आभार ज्ञापन दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]