स्वतंत्र आवाज़
word map

सेना का पानी में राफ्टिंग अभियान 'रूद्रशिला'

मेजर जनरल ने जैसलमेर मिलिट्री स्‍टेशन से रवाना किया

कालीधर बटालियन के 75वें स्‍थापना दिवस पर आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 13 September 2019 12:34:45 PM

army's water rafting expedition 'rudrashila'

जैसलमेर। भारतीय सेना के सफेद पानी में राफ्टिंग अभियान ‘रूद्रशिला’ को जैसलमेर मिलिट्री स्‍टेशन से जनरल ऑफिसर कमांडिंग बैटल एक्स डिवीजन मेजर जनरल टीके आइच ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह अभियान बैटल एक्स डिवीजन के तत्‍वावधान में कालीधर बटालियन के 75वें स्‍थापना दिवस पर आयोजित किया गया है। रूद्रशिला नाम उत्तराखंड की पहाड़ियों में गंगा नदी की सहायक नदी रुद्रप्रयाग पर रखा गया है। कालीधर बटालियन की स्‍थापना 1 नवम्‍बर 1943 को हुई थी और इसने भारतीय सेना के सभी प्रमुख परिचालनों में भाग लिया है। वर्ष 1953 में कोरिया में तैनाती और वर्ष 2005-06 में कांगो में संयुक्‍तराष्‍ट्र के शांति मिशन में तैनाती भी इन प्रमुख परिचालनों में शामिल हैं।
राफ्टिंग अभियान दल की अगुवाई मेजर रविकांत गौरव कर रहे हैं। इस अभियान दल में दो अधिकारी, चार जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 18 जवान शामिल हैं। यह अभियान दल रुद्रप्रयाग से ऋषिकेश तक कुल मिलाकर 140 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसका संचालन 1 अक्‍टूबर से 4 अक्‍टूबर 2019 तक किया जाएगा। मेजर जनरल तरुण कुमार आइच ने इस अवसर पर कहा है कि इस तरह के अभियान रोमांच, टीम वर्क, नेतृत्‍व और भारी दबाव में परिचालन से जुड़े कार्यों को सटीक ढंग से पूरा करने की क्षमता को दर्शाते हैं। यह भारतीय सेना की अंतर्निहित क्षमता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]