स्वतंत्र आवाज़
word map

यूजीसी ने लॉंच किया जीवन कौशल पाठ्यक्रम

देश में कौशल प्राप्‍त स्‍नातकों की आवश्‍यकता-संजय धोत्रे

ज्ञान और जीवन अनुभव से विकसित कौशल पाठ्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 12 September 2019 12:43:21 PM

sanjay dhotre launching the ugc's jeevan kaushal curriculum

नई दिल्‍ली। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के विकसित जीवन कौशल पाठ्यक्रम को लॉंच किया है। इस अवसर पर संजय धोत्रे ने कहा कि जीवन कौशल इसका एक हिस्‍सा है, प्रत्‍येक व्‍यक्ति में जीवन कौशल का विकास होना चाहिए, क्‍योंकि यह ज्ञान प्राप्ति का एक जरूरी हिस्‍सा है। उन्‍होंने परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्‍त करने की इच्‍छा से संबंधित समस्‍या को रेखांकित किया और कहा कि परीक्षा आधारित ऐसी शिक्षा रटने की विधा तथा कुछ चयनित पाठों को पढ़ने को बढ़ावा देती है। उन्होंने कहा कि वास्‍तविक जीवन में व्‍यक्ति को कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ता है और इस पाठ्यक्रम से दैनिक जीवन में आनेवाली समस्‍याओं का सामना करने में मदद मिलेगी।
एचआरडी राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने यूजीसी के विकसित जीवन कौशल पाठ्यक्रमों के बारे में कहा कि इससे देश के युवाओं में कुशलता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि भारत में गुणवत्तापूर्ण उच्‍च शिक्षा की मांग बढ़ी है, देश में कौशल प्राप्‍त स्‍नातकों की आवश्‍यकता है और इसी लक्ष्‍य को ध्‍यान में रखते हुए विश्‍वविद्यालय अनुदान आयोग ने क्‍वालिटी मेनडेट यानी विशिष्‍ट आदेश पत्र और इसके उद्देश्‍य जारी किए। इसे कुलपतियों और अनुसंधान व नवोन्‍मेष निदेशकों के राष्‍ट्रीय सम्‍मेलन 26-28 जुलाई 2018 में अपनाया गया था। स्‍कूलों तथा कॉलेजों में प्राप्‍त ज्ञान और जीवन अनुभव से विकसित व्‍यक्ति के गुणों को जीवन कौशल पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। 

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]