स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्यमंत्री योगी ने किया मंत्रिमंडल का विस्तार

राज्यपाल ने मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई

राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में अभिनंदन और बधाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 21 August 2019 02:25:07 PM

chief minister yogi adityanath cabinet expanded

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है, जिसके अंतर्गत 6 मंत्रियों, 6 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्रियों और 11 राज्यमंत्रियों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन के गांधी सभागार में शपथ ग्रहण समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं डॉ दिनेश शर्मा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री आशुतोष टंडन, मंत्रिमंडल के सदस्य, मुख्य सचिव डॉ अनूपचंद्र पांडेय, अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश अवस्थी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री के रूपमें डॉ महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, रामनरेश अग्निहोत्री और कमलारानी वरुण को पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने डॉ नीलकंठ तिवारी राज्यमंत्री, कपिलदेव अग्रवाल, सतीश द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान, रविंद्र जायसवाल को स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने राज्यमंत्री के रूपमें अनिल शर्मा, महेश गुप्ता, आनंदस्वरूप शुक्ला, विजय कश्यप, डॉ गिर्राजसिंह धर्मेश, लाखन सिंह राजपूत, नीलिमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, रमाशंकर सिंह पटेल और अजीत सिंह पाल को शपथ दिलाई। शपथ विधि के बाद राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया और उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन मुख्य सचिव डॉ अनूपचंद्र पांडेय ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]