स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय नौसेना व सीआईएएल में समझौता

सुरक्षित और निर्बाध सैन्य हवाई संचालन सुनिश्चित

नौसेना कमान की समुद्री जासूसी क्षमता भी बढ़ेगी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 14 August 2019 03:58:50 PM

agreement between indian navy and cial

कोच्चि। कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड में एक औपचारिक समारोह में नौसेना एयर एन्क्लेव कोच्चि और कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के बीच एक समझौता हुआ है, जिसपर एनएई के प्रभारी अधिकारी कैप्टन सतीश कुमार एस और सीआईएएल हवाईअड्डे के निदेशक एसीके नायर ने दोनों संगठनों की ओर से दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर किए। एनएई से नौसैनिक वायु संचालन शुरु करने, नौसेना उड्डयन सुविधा, जिसमें सीआईएएल के उत्तर-पश्चिम की ओर एक स्वतंत्र फैलाव, विमान हैंगर, प्रशासनिक भवन और टैक्सी ट्रैक के संबंध में हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके परिणामस्‍वरूप सैन्य विमान से सीआईएएल रनवे का इस्‍तेमाल संभव होगा।
समझौता ज्ञापन में मानक संचालन प्रक्रियाओं और सीआईएएल एवं भारतीय नौसेना के अनुपालन को सुरक्षित और निर्बाध सैन्य हवाई संचालन सुनिश्चित करने के तौर-तरीकों का उल्‍लेख किया गया है। नेवल एयर एन्क्लेव अत्यधिक सक्षम पी-8 आईलॉन्ग रेंज मैरीटाइम टोही विमान के संचालन में सहायता करने में सक्षम है, जिसका व्यापक रूपसे चक्रवात ओखी के बाद केरल और लक्षद्वीप द्वीप समूह के लिए दिसंबर 2017 में खोज और बचाव कार्यों में समन्वय के लिए उपयोग किया गया था। एनएई के मुताबिक इस्‍तेमाल से भारतीय नौसेना के साथ-साथ दक्षिणी नौसेना कमान की समुद्री टोही यानी जासूसी देखभाल क्षमता भी काफी बढ़ जाएगी। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक एएम शबीर,मुख्य वित्तीय अधिकारी सुनील चाको और संचालन प्रमुख दिनेश कुमार सी और सीआईएएल के वरिष्ठ प्रबंधन अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]