स्वतंत्र आवाज़
word map

अर्जेटीना के राज्‍य सचिव की कृषिमंत्री से भेंट

द्विपक्षीय सहयोग को और ज्यादा बेहतर बनाने पर विमर्श

अर्जेटीना को बेहतर कृषि तकनीक और प्रसंस्‍करण सुझाव

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 July 2019 01:43:51 PM

argentine state secretary to meet the minister of agriculture

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि और किसान कल्‍याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने राजधानी दिल्‍ली में अर्जेटीना के कृषि एवं उद्योग राज्‍य सचिव डॉ लुईस मिगोयल एचवीहेरे से मुलाकात की। इस दौरान दोनों मंत्रियों ने फरवरी 2019 में दोनों देशों के बीच एक कार्ययोजना और पशु एवं पौधों के स्वास्‍थ्‍य पर गठित कार्य उपसमूह पर वि‍चार-विमर्श किया। दोनों ने माना कि कार्य उपसमूह से आपसी व्‍यापार को और भी ज्यादा मजबूत करने में मदद मिलेगी एवं चिन्हित क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ाने के लिए समूह महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।
भारत से अर्जे‍टीना को निर्यात होने वाले ग्‍वार और मोटे अनाज तथा अर्जेटीना से भारत को आयात होने वाली नींबू व चिया बीज को स्‍वच्‍छता और पादप स्‍वच्‍छता मंजूरी मिलने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि दोनों देशों को कृषि उत्‍पादों के लिए बाज़ार तक पहुंच बनाने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उत्‍पादन बढ़ाने, फसल कटाई में होने वाले नुकसान को कम करने तथा जलवायु के अनुकूल प्रजातियों को विकसित करने के लिए प्रौद्योगिकी के आदान-प्रदान हेतु द्विपक्षीय सहयोग को बेहतर बनाया जाना चाहिए। उन्होंने अर्जेटीना को बेहतर कृषि अभ्‍यासों, भंडारण तकनीक और प्रसंस्‍करण में परस्‍पर सहयोग का सुझाव दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]