स्वतंत्र आवाज़
word map

आशा भोसले को स्वामीरत्न राष्ट्रीय सम्मान

स्वप्निल जोशी और एनडी महानोर को स्वामीभूषण सम्मान

श्रीस्वामी समर्थ अन्नछत्र मंडल का स्थापना दिवस समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 19 July 2019 11:40:54 AM

asha bhosale's swami ratna national award

मुंबई। श्रीस्वामी समर्थ अन्नछत्र मंडल (ट्रस्ट) अक्कलकोट के 32वें स्थापना दिवस पर अक्कलकोट नरेश श्रीमंत विजयसिंहराजे भोसले की स्मृति में पहलीबार स्वामीरत्न राष्ट्रीय, स्वामीभूषण राज्यस्तरीय और स्वामीसेवक जिलास्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया गया। पहला स्वामीरत्न सम्मान पद्मविभूषण आशा भोसले को दिया गया। मराठी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता स्वप्निल जोशी और कवि एवं गीतकार एनडी महानोर को स्वामीभूषण से सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्वामीरत्न सम्मान के साथ पांच लाख रुपये, मानपत्र, स्मृति चिन्ह, स्वामी के कृपावस्त्र, मूर्तिस्वरूप भी प्रदान किए गए। राज्यस्तरीय स्वामीभूषण सम्मान में 1 लाख 25 हज़ार रुपये, मानपत्र, स्मृति चिन्ह, स्वामी के कृपावस्त्र, मूर्ती जैसी चीजों का समावेश था। लेखक और फिल्मकार अनुषा श्रीनिवासन अय्यर का सम्मान अर्पिताराजे अमोलराजे भोसले ने किया। समारोह प्रतिमा पूजन और दीप प्रज्ज्वलित करके शुरू हुआ। सम्मान समारोह में अलका भोसले ने आशा भोसले‌ का स्वागत किया।
आशा भोसले ने सम्मान के अवसर पर कहा कि अक्कलकोट नरेश श्रीमंत विजयसिंहराजे भोसले के स्मरणार्थ अक्कलकोट निवासी ब्रह्मांडनायक स्वामीरत्न राष्ट्रीय सम्मान उनके लिए पवित्र प्रसाद की तरह है। उन्होंने कहा कि जन्मेजयराजे भोसले महान कार्य कर रहे हैं और उनका ये धार्मिक कार्य भविष्य में और भी बढ़े ये मेरी शुभकामनाएं हैं। आशा भोसले ने अपने जीवन के किस्से भी सुनाए। उन्होंने वरिष्ठ कवि महानोर, अभिनेता स्वप्निल जोशी, हृदयनाथ मंगेशकर के कार्यों की प्रशंसा की और पुरानी यादों को ताज़ा किया। आशा भोसले ने इंटरव्यू लेनेवाले सुधीर गाडगील के सवालों का खुलकर जवाब दिया। इस मौके पर उन्होंने एक भावगीत भी गाया। एनडी महानोर ने कहा कि अन्नछत्र मंडल के अध्यक्ष जन्मेजयराजे भोसले की कविता का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मंगेशकर परिवार का योगदान और जन्मेजयराजे भोसले के इस सम्मान को मैं कभी नहीं भूलूंगा। अभिनेता स्वप्निल जोशी ने कहा कि अन्नछत्र मंडल के अध्यक्ष जन्मेजयराजे भोसले मेरे लिए किसी आशीर्वाद से कम नहीं हैं। सुधीर गाडगील को समारोह में सचिव शामराव मोरे ने सम्मानित किया। हिरकणी संस्था ने भी आशा भोसले को सम्मानित किया।
गणेशकरे पाटील ने पुरस्कार में मिली 11,000 रुपये की राशि में अपनी तरफ़ से 11,000 रुपये की राशि जोड़कर कुल 22,000 रुपये की नकद राशि अन्नछत्र मंडल को अन्नदान की रकम के तौरपर जन्मेजयराजे भोसले को सुपुर्द की। स्वामीसेवक जिलास्तरीय पुरस्कार गणेश चिवटे (श्रीमरा प्रतिष्ठान, करमाला), गणेश करे पाटील (यश कल्याणी ग्रामीण सेवाभावी संस्था, करमाला), हिंदुराव गोरे रॉबिनहुड आर्मी के प्रमुख (सोलापुर) अनु व प्रसाद मोहिते प्रार्थना फाउंडेशन (सोलापुर), नानासाहेब कदम बार्शी को पुरस्कार, स्मृति चिन्ह और नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। अन्नछत्र मंडल को आईएसओ व आईएसओ प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। इस दौरान संजय राऊल, लाला राठौड़, राजशेखर लिंबीतोटे, अशोक किणीकर, लक्ष्मण पाटील, संतोष भोसले, संदीप फुगे-पाटील, डॉ हरीश अफज़लपुर, एडवोकेट नितिन हबीब, पीएन कलप्पा पुजारी, पीएन विजय जाधव, दिलीप सिद्धे, डॉ अंधारे, डॉ दामा, भीमराव साठे, शिरीष मावले, प्रवीण देशमुख, राजू नवले, संजय गोंडाल, गणेश भोसले, शीतल फुटाणे, मनोज निकम, सनी सोनटक्के, गोविंदराव शिंदे, प्रसाद हुल्ले, दत्ता माने, प्रशांत शिंदे, शरद भोसले, राजेंद्र पवार, महांतेश स्वामी, मंडल के कार्यकर्ता, कर्मचारी आदि उपस्थित थे। श्वेता हुल्ले ने आभार जताया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]