स्वतंत्र आवाज़
word map

सर्वश्रेष्ठ कमान अस्पतालों को रक्षामंत्री ट्रॉफी

'सैन्यकर्मियों के स्वास्थ्य देखभाल का प्रशंसनीय कार्य किया'

रक्षामंत्री ने बैंगलुरु और लखनऊ कमान को किया सम्मानित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 17 July 2019 06:25:58 PM

defense minister honored bangalore and lucknow command

नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आज सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के सर्वश्रेष्ठ दो कमान अस्पतालों को वर्ष 2018 के लिए रक्षामंत्री ट्रॉफी से सम्मानित किया। कमान अस्पताल एयर फोर्स बैंगलुरु और कमान अस्पताल केंद्रीय कमान लखनऊ को क्रमशः पहले और दूसरे सर्वश्रेष्ठ अस्पताल के लिए सम्मानित किया गया। दोनों अस्पतालों के कमांडेंट क्रमशः एयर वाइस मार्शल दीपक गौड़ तथा मेजर जनरल विवेक शर्मा ने यह सम्मान ग्रहण किया। रक्षामंत्री ने दोनों अस्पतालों की सराहना करते हुए कहा कि एएफएमएस ने सैन्यकर्मियों को चिकित्सा सेवा और आधुनिक स्वास्थ्य देखभाल सुविधा उपलब्ध कराने में प्रशंसनीय कार्य किया है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आचार्य चरक के समय से ही चिकित्सा सेवा को समाज में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है और कमान अस्पतालों को यह सेवाभाव बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक और सेना चिकित्सा कोर के कर्नल कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल विपिन पुरी ने कहा कि शांति के समय और युद्ध के समय की दोनों ही स्थितियों में एएफएमएस हर प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार रहता है, एएफएमएस आपदा राहत और मानवीय सहायता के लिए भी हमेशा तैयार रहता है। रक्षामंत्री ट्रॉफी की शुरूआत 1989 में हुई थी, यह सम्मान उन कमान अस्पतालों को दिया जाता है, जो स्वास्थ्य देखभाल सेवा में उत्कृष्ट योगदान देते हैं। कार्यक्रम में रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद येसो नाईक, सेनाप्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोवा, रक्षा सचिव संजय मित्रा और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]