स्वतंत्र आवाज़
word map

दून लाइब्रेरी डिजिटल मोड में परिवर्तित

'उद्योगजगत सामाजिक जिम्मेदारी भी निभा रहा'

विंड्लास बायोटेक ने दान किए कंप्यूटर सिस्टम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 8 July 2019 03:29:24 PM

digital library starts in doon library

देहरादून। सीआईआई ने अपने सामाजिक विकास एजेंडे के रूपमें निरंतर समावेश हेतु कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी को मुख्यधारा में लाने के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन की परिकल्पना की है। भारतीय उद्योग सरकार, समुदाय और नागरिक समाज के साथ जुड़कर सामाजिक विकास की दिशा में भी प्रशंसनीय काम कर रहा है। उत्तराखंड में सीआईआई ने अबतक शिक्षा, कौशल विकास, आजीविका निर्माण के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने, डिजिटल शिक्षा इत्यादि परियोजनाओं को कार्यांवित किया है। सीआईआई ने जिला रुद्रप्रयाग के 150 सरकारी स्कूलों में प्रोजेक्ट स्टूडेंट लेड टोटल सैनिटेशन एंड डिजास्टर रिस्क रिडक्शन को लागू किया है।
सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद ने राज्य में सीएसआर के एजेंडे को आगे बढ़ाते हुए दून लाइब्रेरी को कंप्यूटरों का दान करके पुस्तकालय को डिजिटल मोड में बदलने का सकारात्मक प्रयास किया है। सीआईआई सदस्य संगठन विंड्लास बायोटेक की ओर से कंप्यूटर सिस्टम दान किए गए। सीआईआई उत्तराखंड राज्य परिषद के उपाध्यक्ष अशोक विंडलास ने औपचारिक रूपसे दून लाइब्रेरी के निदेशक बीके जोशी को सिस्टम सौंपे और कहा कि सीआईआई दून लाइब्रेरी का समर्थन करने के लिए उत्सुक है। कंप्यूटर सिस्टम लाइब्रेरी सदस्यों को लाइब्रेरी कैटलॉग को डिजिटल रूपमें आसानी से खोजने में सक्षम करेगा और अन्य डिजिटल संसाधनों के लिए इंटरनेट सेवा भी प्रदान करेगा। इस अवसर पर गुरदीप सिंह संयोजक कौशल पैनल शिक्षा सीएसआर, हनीवेल इलेक्ट्रिकल डिवाइसेस एंड सिस्टम्स इंडिया लिमिटेड ने कहा कि उद्योगजगत अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को भी गंभीरता से ले रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में समावेशी विकास की दिशा में बढ़चढ़कर काम कर रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]