स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिकी विदेश मंत्री की प्रधानमंत्री मोदी से भेंट

अमरीका भारत से चाहता है मजबूत द्विपक्षीय संबंध-पोम्पेयो

'भारत और अमेरिका में विश्वास व साझा हितों की साझेदारी'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 26 June 2019 04:44:50 PM

american foreign minister meets prime minister narendra modi

नई दिल्ली। अमेरिका के विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पेयो ने आज राजधानी नई दिल्ली में एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पेयो ने अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प की ओर से प्रधानमंत्री को उनकी प्रचंड चुनावी जीत के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विदेश मंत्री को गर्मजोशी से बधाई देने के लिए धन्यवाद दिया और उन्हें राष्ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प को उनकी ओर से शुभकामनाएं देने का अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत अमेरिका के साथ अपने ऐतिहासिक संबंधों को बहुत अधिक प्राथमिकता देता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री माइकल आर पोम्पेयो के साथ बातचीत में भारत सरकार के नए कार्यकाल में रणनीतिक साझेदारी के लिए अपने दृष्टिकोण को रेखांकित किया और कहा कि यह साझेदारी, परस्‍पर विश्वास और साझा हितों के सिद्धांत पर आधारित है। अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि अमरीकी सरकार भारत के साथ मजबूत द्विपक्षीय संबंध बनाना चाहती है और साझा लक्ष्‍यों को प्राप्‍त करने के लिए साथ मिलकर काम करना चाहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्यापार और अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, रक्षा, आतंकवाद के विरूद्ध लड़ाई और दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों की पूरी क्षमता हासिल करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]