स्वतंत्र आवाज़
word map

हल्दीघाटी ‌के युद्ध की बरसी पर दीपांजलि

महाराणा प्रताप और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित

खमनोर में हर साल होता है दीपांजलि कार्यक्रम

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 June 2019 04:40:27 PM

haldighati ke yuddh kee barasee par deepaanjali

खमनोर (राजस्‍थान)। भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी वीर शिरोमणी और प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के मातृभूमि की आन, बान और शान की रक्षार्थ 18 जून 1576 को हल्दीघाटी के जनयुद्ध में सभी जाति संप्रदाय के देशभक्तों के साथ बलिदान को नमन करते हुए हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्धतिथि पर शहीद स्मारकों पर दीपांजलि स्वरुप श्रद्धांजलि दी गई। दीपांजलि आयोजन से जुड़े कमल पालीवाल ने बताया कि हल्दीघाटी पर्यटन समिति एवं प्रेस क्लब वीरता दिवस के रूपमें ने 2008 से प्रतिवर्ष युद्धतिथि पर हल्दीघाटी रणक्षेत्र में युद्ध दिवस पर दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित करता है।
दीपांजलि कार्यक्रम के आयोजन में दीपों की भव्यता से क्षेत्र के युवाओं को जोड़ने का अनुकरणीय प्रयास होता है। इस वर्ष हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं तिथि पर शहीदों की याद में स्थानीय हल्दीघाटी पर्यटन समिति, जय हल्दीघाटी नवयुवक मंडल, ब्रह्मशक्ति नवयुवक मंडल एवं और भी कई अन्य युवा मंडलों के सानिध्य में 18 जून 2019 को खमनोर के गांव रक्त तलाई में 5001 दीपक प्रज्वलित किए गए। पंचायत समिति ने भी प्रशासनिक स्तरपर युद्धतिथि के महत्व को समझते हुए हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्धतिथि परशहीद स्मारकों पर दीपांजलि और श्रद्धांजलि अर्पित की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]