स्वतंत्र आवाज़
word map

गांबिया का प्रतिनिधिमंडल एनडीएमए से मिला

राष्ट्रीय सुशासन केंद्र मसूरी में ले रहा सुशासन का प्रशिक्षण

भारतीय विदेश मंत्रालय कर रहा है कार्यक्रम की अगुवाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 June 2019 04:22:41 PM

national disaster management authority meets gambian delegation

नई दिल्ली। गांबिया के 25 सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से मुलाकात की। गौरतलब है कि प्रतिनिधिमंडल गांबिया के सरकारी कर्मचारियों के लिए मसूरी में राष्ट्रीय सुशासन केंद्र में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने भारत आया हुआ है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 10 से 21 जून तक किया गया है, जिसका उद्देश्‍य भारत और गांबिया के बीच प्रशासनिक क्षेत्र में परस्‍पर अनुभवों और कामकाज के बेहतरीन तरीकों को साझा करना है। कार्यक्रम की अगुवाई भारत सरकार का विदेश मंत्रालय कर रहा है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष आपदा प्रबंधन में वैश्विक स्तर पर अपनाए जा रहे तौरतरीकों, भारत में आपदा जोखिम न्‍यूनीकरण की संस्‍थागत प्रणाली तथा खुद के कामकाज के तरीकों पर एक प्रस्‍तुति दी। इसके बाद आपदा प्रबंधन से जुड़े मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की गई। ज्ञान तथा कामकाज के बेहतरीन तौरतरीकों को साझा करना, आपदा जोखिमों को कम करने और कमजोर समुदायों को सशक्त बनाने का एक सशक्‍त माध्‍यम है। इस अवसर पर बैठक में कहा गया कि आपदा प्रबंधन पर हुईं चर्चाएं दोनों देशों को आपदा जोखिम घटाने के उनके प्रयासों में मदद करेंगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]