स्वतंत्र आवाज़
word map

'अपराध पर प्रभावी एवं कठोर कार्रवाई की जाए'

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बागपत का किया भ्रमण

अग्निशमन दल को नवनिर्मित फायर स्टेशन समर्पित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 18 June 2019 12:59:50 PM

fire station dedicated to the newly built fire station

बागपत। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने जनपद बागपत की खेकड़ा तहसील में अग्निशमन दल को नवनिर्मित फायर स्टेशन समर्पित किया। पुलिस महानिदेशक ने इसके पश्चात पुलिस लाइन बागपत में जीर्णोंद्धार और सौंदर्यीकरण किए गए सम्मेलन कक्ष एवं नवनिर्मित बाल उद्यान/ओपेन जिम का उद्घाटन किया और बाल उद्यान में वृक्षारोपण भी किया। पुलिस लाइन बागपत में पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की गोष्ठी आयोजित की गई थी, पुलिस महानिदेशक ने उसमें पुलिस को जनसंपर्क और सदव्यवहार की प्रेरणा देते हुए पुलिस को उसके कर्तव्यों के प्रति दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी और कठोर कार्रवाई की जाए। गोष्ठी के उपरांत डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठकर बड़ा खाना भोजन किया।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि सीसीटीएनएस की उपयोगिता जनसामान्य को एफआइआर दर्ज कराने, वेरीफिकेशन आदि सुविधाएं प्रदान करने हेतु मोबाइल एप्प 'यूपी कॉप' के उपयोग हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने यूपी 100, एम्बुलेंस एवं फायर सर्विस की सुविधाएं एक होने से पुलिस बल का रिसपांस टाइम कम किए जाने पर बल दिया। उन्होंने सीख दी कि पुलिसबल जनसामान्य, महिलाओं और पत्रकारों के प्रति अच्छा आचरण करे तथा महिला सम्बंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक रूपसे साक्ष्य संकलित कर गुणवत्तापूर्ण विवेचना की जाए, जिससे अपराधियों को न्यायालय में शीघ्रातिशीघ्र सजा दिलाई जा सके। इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र और पुलिस अधिकारी, पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]